मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 दिसंबर 2010

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय:हड़ताल खत्म, अब मिल सकेंगे प्रवेश पत्र

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की हड़ताल सोमवार को खत्म हो गई। ऐसे में परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र समय पर मिलने की उम्मीद जाग गई है। कालेजों में इस दौरान अपने प्रवेश पत्र के बारे में जानकारी लेने के लिए छात्र-छात्राएं भारी संख्या में पहुंच रहे थे। अब सोमवार को कालेजों ने घोषणा कर दी है कि वह जल्द ही विश्वविद्यालय से प्रवेश पत्र मंगवा कर आठ दिसंबर तक विद्यार्थियों को दे देंगे।

मालुम हो कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कालेजों की सेमेस्टर परीक्षाएं दस दिसंबर से शुरू हो रही हैं। परेशानी यह थी कि विश्वविद्यालय में हड़ताल चलने के चलते छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र नहीं मिल सके थे जिसके चलते विद्यार्थी परेशान हो रहे थे तथा बार-बार कालेजों के चक्कर लगा रहे थे। सेक्टर 14 स्थित राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अशोक दिवाकर ने बताया कि मंगलवार तक रोहतक से सभी विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र मंगवा लिए जाएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि उनकी सेमेस्टर परीक्षाओं से पहले उन्हें प्रवेश पत्र मिल जाएंगे इसलिए उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर सीआर मोर ने बताया कि कुछ छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र तो आ गए थे जो कि उन्हें वितरित कर दिए गए थे और कुछ के आने बाकी थे तो अब हड़ताल खत्म हो जाने के बाद वह भी मंगवा कर विद्यार्थियों में बांट दिए जाएंगे।
विद्यार्थी अतिरिक्त कक्षाओं में दिखा रहे हैं रुचि
सेमेस्टर परीक्षा पास आने के चलते विद्यार्थी पढ़ाई के प्रति खास गंभीर हो गए हैं। यही वजह है कि जो विद्यार्थी कक्षाओं में भी नहीं पहुंचते थे वे अब पाठ्यक्रम पूरा करने तथा अपने सवालों के जवाब लेने के लिए अतिरिक्त कक्षाओं में रुचि दिखा रहे हैं। तीनों कालेज में इस समय कई विषयों की कक्षाओं में विद्यार्थी लगभग शत प्रतिशत उपस्थिति दिखा रहे हैं(दैनिक जागरण,गुड़गांव,7.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।