मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 दिसंबर 2010

लखनऊःन शिक्षक न प्रश्न पत्र, हो रही परीक्षा

बंथरा प्राथमिक विद्यालय द्वितीय समय : दोपहर के साढ़े बारह बजे 
दृश्य एक : कक्ष संख्या एक में कक्षा चार के बच्चे एक साथ झुंड में बैठकर अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षाएं दे रहे हैं। प्रश्नपत्र के बिना ही बच्चे ब्लैक बोर्ड से ही प्रश्न उतार रहे हैं। 
दृश्य दो : कक्ष संख्या दो में अध्यापिका जयमाला राम परीक्षा दे रहे कक्षा पांच के बच्चों के साथ-साथ कक्षा तीन के बच्चों की भी निगरानी कर रही हैं। प्राथमिक विद्यालयों के शैक्षिक सत्र के अनुसार विद्यार्थियों की अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षाएं सात दिसंबर से शुरू हो चुकी हैं, लेकिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी और धनाभाव के कारण परीक्षा सामग्री के बिना यह परीक्षाएं खानापूर्ति मात्र हैं। 

कुछ ऐसा ही दृश्य दिखा बंथरा के प्राथमिक विद्यालय में, यहां 265 बच्चों के पठन-पाठन की जिम्मेदारी तीन शिक्षकों और दो शिक्षामित्रों पर है। गुरुवार को कक्षा एक और दो के बच्चों की अंग्रेजी विषय की मौखिक व कक्षा तीन, चार व पांच की लिखित परीक्षा निर्धारित थी। गुरुवार को एक शिक्षक व शिक्षामित्र के उपस्थित न होने पर विद्यालय 265 बच्चों की अ‌र्द्ध वार्षिक परीक्षाएं कराने का जिम्मा सिर्फ दो शिक्षकों और एक शिक्षामित्र पर ही था। एक ही शिक्षक के जिम्मे एक साथ दो कक्षाओं की परीक्षा कराने की जिम्मेदारी थी। प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका जयमाला राम ने बताया कि एक शिक्षक की ड्यूटी बीएलओ (मतदाता पुनरीक्षण कार्य) में लगी होने के कारण दो शिक्षकों को ही परीक्षाएं करानी पड़ रही हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा कक्षा एक से आठ तक नि:शुल्क शिक्षा नीति लागू हो जाने से खासी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न लिख दिए हैं और विद्यार्थी उन्हें उत्तर पुस्तिका में उतार कर प्रश्न हल कर रहे हैं। एक शिक्षक द्वारा अलग-अलग कक्षाओं के करीब सौ बच्चों की परीक्षाएं कराना कितना मुश्किल है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। एक विद्यालय में बन रहा चार विद्यालयों का मध्याह्न भोजन बंथरा प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में एक साथ चार विद्यालयों का मध्याह्न भोजन बन रहा था। विद्यालय परिसर में बंथरा प्राथमिक विद्यालय प्रथम, द्वितीय, उमईखेड़ा प्राथमिक विद्यालय और उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय का खाना बन रहा था। विद्यालय परिसर में ही सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक अमित श्रीवास्तव का भी कार्यालय है, लेकिन अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे। कार्यालय का भार संभाल रहे कर्मचारी लाल बहादुर ने बताया कि वह मंडलीय खेल कूद प्रतियोगिता में व्यस्त हैं(दैनिक जागरण,लखनऊ,10.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।