मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 दिसंबर 2010

जेएनयूःजूनियर छात्रा प्रताड़ित

जेएनयू के ताप्ती हॉस्टल की जूनियर छात्रा (एमए ज्योग्राफी) ने वरिष्ठ छात्रा (पीएचडी) पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। छात्रा ने रविवार को विवि प्रशासन और पुलिस से शिकायत की है।

ताप्ती हॉस्टल के एक छात्र ने बताया कि स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से पीएचडी कर रही एक सीनियर पर जूनियर छात्रा ने प्रताड़ित व परेशान करने का आरोप लगाते हुए रविवार को जेएनयू प्रशासन से शिकायत की है।

डीन छात्र कल्याण प्रो. सच्चिदानंद सिन्हा का कहना है कि मौखिक तौर पर रविवार को उन्हें मामले की जानकारी छात्रा की ओर से मिली है, लेकिन लिखित शिकायत उन्हें नहीं मिली है। यदि हॉस्टल स्तर पर शिकायत हुई तो प्रशासन इसकी जांच करेगा।


हॉस्टल सूत्रों की माने तो सोमवार सुबह पीड़ित छात्रा एक माह केशैक्षणिक टूर पर दिल्ली से बाहर चली गई है और 17 दिसम्बर को लौटेगी। बता दें कि ताप्ती हॉस्टल में बीते दिनों भी एक मामला आया था। 

जिसमें सीनियर से परेशान जूनियर ने रैगिंग का आरोप लगाया था। हालांकि जांच के बाद मामला फर्जी पाया गया और दोनों छात्राओं की सहमति से मामले को खत्म कर दिया गया(दैनिक भास्कर,दिल्ली,30.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।