मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 दिसंबर 2010

पटनाःक्लास करना है, तो लाएं आइ कार्ड

पटना कॉलेज परिसर व हॉस्टल में लगातार हो रही मारपीट व रैगिंग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए गुरुवार को कॉलेज प्रशासन ने आइ कार्ड की जांच का अभियान चलाया. पहले दिन लगभग 200 छात्र बिना आइ कॉर्ड के कॉलेज कैंपस में पकड़े गये, जिन्हें तुरंत बाहर निकाल दिया गया.

कॉलेज प्रशासन के मुताबिक अब प्रत्येक दिन छात्रों के आइ कार्ड की जांच की जायेगी. बिना आइ कार्ड के पहुंचने पर छात्रों को क्लास करने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

सुबह 10 बजे से अभियान
कॉलेज परिसर में आइ कार्ड की जांच सुबह 10 बजे ही शुरू हो गयी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो लालकेश्वर प्रसाद स्वयं रैगिंग कमेटी के अध्यक्ष प्रो ए त्रिपाठी के साथ क्लास करना है.. मिल कर बारी-बारी से प्रत्येक विभाग के छात्रों के आइ कार्ड की जांच कर रहे थे. भूगोल, राजनीतिक शास्त्र व इतिहास सहित कई विभागों के छात्रों को बिना आइ कार्ड के क्लास रूम में बैठा पाया गया.


जांच में पीरबहोर थाने की पुलिस की मदद ली गयी. अगले दिन से सभी छात्रों को आइ कार्ड के साथ कॉलेज आने की हिदायत दी गयी . बाहरी छात्रों काप्रवेश रोकना है मकसदअभियान का मकसद कॉलेज में अनुशासन कायम करना व बाहरी छात्रों के परिसर में प्रवेश पर पाबंदी लगाना है.

कॉलेज प्रशासन का कहना है कि दरभंगा हाउस , वाणिज्य महाविद्यालय व इग्नू स्टडी सेंटर जाने का रास्ता भी कॉलेज परिसर से ही होकर गुजरता है. ऐसे में बाहरी छात्रों के प्रवेश की आशंका बढ़ जाती है. अगर इन संस्थानों के छात्र भी बिना आइ कार्ड के परिसर में पकड़े जायेंगे, तो उन्हें कॉलेज में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.बॉक्सअब प्रत्येक दिन छात्रों के आइ कार्ड की जांच की जायेगी. वैसे ही छात्र अब क्लास कर सकेंगे, जो आइ कार्ड लेकर पहुंचेंगे(प्रभात खबर,पटना,17.12.2010).

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।