चौधरी चरण सिंह विवि में शनिवार को एबीवीपी के बैनर तले पंजीकरण बिना प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म जमा कराने की मांग को लेकर छात्रों ने हंगामा किया एवं रजिस्ट्रार व वीसी का घेराव किया।
सुबह करीब साढे़ दस बजे अनेक छात्र जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए वीसी प्रो. एनके तनेजा के कार्यालय पहुंचे। वीसी के न मिलने पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्र धरना देकर बैठ गये। आधा घंटा धरना देने के बाद रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे। वहां प्रभात रंजन का घेराव किया। छात्रों की श्री रंजन से तीखी नोकझोंक भी हुई। उनका कहना था कि बिना पंजीकरण प्रवेश लेने वाले छात्रों के बारे में विवि ही तत्काल निर्णय ले, ताकि परीक्षा फार्म जमा हो सके। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी। वीसी भी कुछ देर बाद ही विवि में पहुंच गये पर वहां से सांस्कृतिक परिषद की बैठक में चले गये। छात्र रजिस्ट्रार के साथ बैठक में पुलिस के रोकने के बावजूद घुस गए। इस तरह बैठक में आने पर वीसी ने कड़ी नाराजगी जतायी। छात्रों के हंगामे के बीच ही प्रो. तनेजा ने कहा कि तीन दिन के अंदर हल निकाल लेंगे। इस पर छात्र सहमत नहीं हुए। घेराव तथा हंगामे के बाद वीसी ने आश्वासन दिया कि मंगलवार तक कोई निर्णय होगा और यह छात्रहित में ही होगा(दैनिक जागरण संवाददाता,मेरठ,4.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।