मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 दिसंबर 2010

डीयूःस्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के लिए भी होगा प्लेसमेंट कार्यक्रम

दिल्ली विश्वविद्यालय में केन्द्रीय प्लेसमेंट सेल का एक और राउंड शनिवार को साउथ कैंपस में हुआ। दक्षिणी दिल्ली के छात्रों को ध्यान में रखकर किए गये इस प्लेसमेंट में तीन कंपनियों ने हिस्सा लिया। करीब आठ सौ छात्र प्लेसमेंट में भाग लेने पहुंचे।


कैंपस के आर्ट्स फैकल्टी में आयोजित प्लेसमेंट में भाग लेने वाली कंपनियां थी अप्ट्रा, टीच फोर इंडिया और जेनपैक्ट। प्लेसमेंट सेल के प्रभारी गुलशन साहनी ने बताया कि अप्ट्रा ने पहले अपना प्रजनटेशन दिया उसने कंटेट राइटर की जरूरतों को पूरा करने के लिए दो राउंड में छात्रों का टेस्ट लिया। इस कम्पनी को अंग्रेजी के अलावा लॉ से संबंधित विषय पर भी कंटेट राइटर चाहिए। कंपनी ने छात्रों को दो लाख से चार लाख तक सालाना का पैकेज ऑफर किया है। टीच फोर इंडिया ने छात्रों को अपना प्रजनेटशन दिया। इसे ग्रामीण इलाकों में गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक चाहिए। शिक्षक को वह एक माह की ट्रेनिंग देगा। चयनित छात्रों को दो साल तक स्टाइपेंड पर रखेगी। इस दौरान हरेक शिक्षक को प्रतिमाह २३ हजार ヒपये मिलेंगे। 

जेनपैक्ट ने शनिवार को अपना आखिरी राउंड पूरा किया। कंपनी ने २७ छात्रों को केपीओ से जुड़े काम के लिए ऑफर लेटर दिया। साहनी ने बताया कि अब अगला राउंड जनवरी में परीक्षा के बाद आयोजित होगी। इसमें लॉ के छात्रों के लिए विशेष रूप से प्लेसमेंट आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के छात्रों के लिए भी प्लेसमेंट का कार्यक्रम होगा। ऐसे छात्रों की खोज में कई कंपनियां दस्तक दे चुकी हैं। पत्राचार के बहुत सारे छात्र भी नौकरी के लिए इच्छुक होते हैं। ऐसे में दोनो को ही फायदा पहुंचेगा(नई दुनिया,दिल्ली,12.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।