मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 दिसंबर 2010

एएमयू में आंदोलन कर रहे पांच छात्र निलंबित

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों को डिप्टी प्रॉक्टर के आवास को घेरना महंगा पड़ गया। प्रॉक्टर प्रो. जुबैर खान ने अनुशासनहीनता के आरोप में पांच छात्रों को निलंबित कर दिया है। इन छात्रों के परिसर में प्रवेश पर रोक भी लगा दी है।
उल्लेखनीय है कि एएमयू में छात्रसंघ की बहाली को लेकर पिछले 60 दिन से धरना चल रहा है। प्रॉक्टर प्रो. खान ने बताया कि छात्रों ने बाइक लेकर जेएन मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक डा. नजम खलीक के दफ्तर, मेडिसन सहित कई विभागों और प्रॉक्टर दफ्तर पर हंगामा किया था। छात्र माइक लेकर आवासीय हॉलों में भी घूमे थे, जिससे दूसरे छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ी थी। इन छात्रों ने गुरुवार को आ‌र्ट्स फैकल्टी में सभा की थी। इससे यहां कक्षाएं प्रभावित हुई थीं। छात्रों ने डिप्टी प्रॉक्टर डा. फरीद के घर पर पहुंचकर उन्हें धमकियां दी थीं। घर का घेराव भी किया था। इन तमाम आरोपों के चलते इन छात्रों को निलंबित किया गया है। निलंबित छात्रों में एमए (पॉलिटिकल साइंस) के अदील अल्वी,बीए के इब्राहिम, एमएससी के ओसामा शम्सी, बीए के सैयद अहमद कादिर व पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कनफ्लिक्ट के मुश्ताक अहमद हैं। प्रॉक्टर ने बताया कि कुलपति ने इन छात्रों के निलंबन की संस्तुति की थी। इंतजामिया ने इन छात्रों के परिसर में प्रवेश पर भी रोक लगा दी है(दैनिक जागरण संवाददाता,अलीगढ़,3.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।