मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 दिसंबर 2010

एक्सएलआरआइ की फीस में एक लाख की वृद्धि

राज्य के सभी निजी तकनीकी कॉलेजों की फीस में करीब 20 फीसदी का इजाफा करने की कवायद चल रही है. इसके लिये फीस फिक्सेशन कमेटी की तीन सदस्यीय टीम ने एक्सएलआरआइ, एनएसआइबीएम, आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज का दौरा किया. आज बीए इंजीनियरिंग कॉलेज का टीम दौरा करेगी.

कॉलेज के सारे संसाधनों को कलम बंद किया जा रहा है. इसमें छात्रों को उपलब्ध होने वाले सारे टीचिंग मटेरियल की भी जांच की जा रही है. इस जांच में पाया गया की पिछले तीन सालों में महंगाई बढ़ी है, लेकिन जिस अनुपात में फीस में बढ़ोतरी करना तय किया गया था, उतना नहीं किया जा सका है.


इसको लेकर एक विशेष कमेटी गठित किया गया है, इस कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड जज विक्रमादित्य प्रसाद को बनाया गया है. इस मामले में दस दिसंबर को रांची में हियरिंग होगी. इस हियरिंग के बाद ही अंतिम रूप से तय हो पायेगा की ओखर कितने प्रतिशत का इजाफा फीस में होगा. हालांकि लगभग सभीसंस्थानों नें 25 फीसदी तक बढ़ोतरी करने की योजना बनायी है. 

अगर मैनेजमेंट कॉलेज नेताजी सुभाष इंस्टीटय़ूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की बात की जाये तो कॉलेज प्रबंधन द्वारा फिलहाल 1.75 लाख रुपये लिये जाते हैं, लेकिन इसे बढ़ा कर 2.10 लाख रुपये करने की योजना है. इस मामले में 10 दिसंबर को रांची में फ़ैसला लिया जायेगा(प्रभात ख़बर,जमशेदपुर,3.12.2010).

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।