शाम पांच से रात आठ बजे तक परीक्षा कराने का इतिहास बनवाने के बाद भी बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में बीएड का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विवादित कालेज के अन्य छात्रों को भी परीक्षा में शामिल कराने के लिए शुक्रवार को जोर आजमाइश चलती रही। इसे लेकर राजधानी के अन्य कालेजों के संचालक भी मैदान में आ गए हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आधा दर्जन कालेज संचालकों ने विवि प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर माता वैष्णो कालेज के 20 और छात्रों को परीक्षा में शामिल करने की मांग की है। अपने पत्र के साथ कालेजों ने एमपी ऑनलाइन की एक सूची भी दी है। इसमें उक्त कालेज में 74 छात्रों के प्रवेश दिखाए गए हैं। हालांकि सूची में केवल 54 छात्रों के ही प्रवेश दिखाए गए हैं। शेष को प्रतीक्षा सूची में बताया गया है। मगर कालेज संचालक इन्हें भी परीक्षा में शामिल करने का दबाव बना रहे हैं। कालेज प्रबंधन का कहना है कि रजिस्ट्रार ने इन्हें भी परीक्षा में शामिल करने का आश्वासन दिया है। जबकि रजिस्ट्रार डॉ. संजय तिवारी का कहना है कि उन्होंने किसी को कोई आश्वासन नहीं दिया। इस खींचतान के चलते शनिवार को होने वाले दूसरे पेपर में भी इन छात्रों द्वारा हंगामा करने की संभावना है। एफआईआर कराएगा विवि : घटना के दो दिन बाद विवि प्रशासन अब यह मामला पुलिस को सौंपने जा रहा है। परीक्षा में व्यवधान के साथ ही पेपर और गोपनीय सामग्री छीनने वाले छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है। बताया जाता है कि तोड़फोड़ करने वाले छात्रों को भी चोटें आई हैं। शनिवार को परीक्षा के दौरान चोट के आधार पर छात्रों की पहचान कर पुलिस को सौंपा जा सकता है(दैनिक जागरण,भोपाल,18.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।