मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 दिसंबर 2010

मध्यप्रदेशःलेट हो सकती हैं बोर्ड परीक्षाएँ

माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए बनने वाले प्रश्न पत्रों के ब्लू प्रिंट बनाने की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई है। इससे परीक्षा लेट होने के आसार बनने लगे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र छपाई के पहले ब्लू प्रिंट तैयार किए जाते हैं जिसके आधार पर अंकों का विभाजन होता है। ब्लू प्रिंट तैयार होने के बाद प्रश्न पत्रों का मॉडरेशन किया जाता है। इसी के आधार पर मंडल प्रश्न बनवाकर छपवाता है। इस संपूर्ण प्रक्रिया में मंडल को करीब दो माह का समय लगता है। लेकिन मंडल में अभी तक ब्लू प्रिंट बनाने की तैयारी ही शुरू नहीं हुई है। इसका प्रमुख कारण मंडल में स्थायी सचिव का नहीं होना माना जा रहा है। साथ ही कर्मचारी भी निजी कार्यो में ज्यादा रुचि ले रहे हैं। जिससे काम पिछड़ता जा रहा है। मंडल ने दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा की तिथि भी एक व दो मार्च से प्रस्तावित है। ब्लू प्रिंट जल्द तैयार नहीं हुआ, तो इससे परीक्षा लेट होने के आसार बनने लगे हैं। आठ को परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होने के संभावना : माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आठ दिसंबर को परीक्षा केंद्र सूची जारी करने की संभावना है। मंडल में कलेक्टर की रिपोर्ट पर परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर दो दिसंबर को बैठक हो चुकी है। केंद्रों का परीक्षण कर आठ दिसंबर को सूची जारी करने की संभावना है(दैनिक जागरण,भोपाल,6.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।