फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) नई दिल्ली ने फार्म—डी (डॉक्टर ऑफ फार्मेसी) की एक साल के इंटर्नशिप के लिए गाइडलाइन जारी की है। एक साल की इंटर्नशिप में छह माह की जनरल मेडिसन एवं बाकी बचे छह माह में पीडियाट्रिक्स, मनोविज्ञान, गायनी, सर्जरी, चर्म रोग एवं आर्थोपेडिक्स आदि का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही रोजाना का रिकार्ड बनाकर शिक्षक को सप्ताह में एक बार फीड बैक देना होगा।
ये सर्विस देनी पड़ेगी वार्ड में : छात्र को वार्ड में राउंड, ट्रीटमेंट चार्ट का अध्ययन, मरीज की हिस्ट्री, दवा एवं पॉइजन की जानकारी, दवाओं के होने वाले साइड इफेक्ट, पेशेंट काउंसलिंग आदि का अध्ययन करना होगा। सभी तरह की औपचारिकता करने के बाद ही संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
इनका कहना है
पीसीआई द्वारा संचालिच छह वर्षीय कोर्स फार्म—डी नामक पाठ्यक्रम के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। विशेषज्ञ की रिपोर्ट आने के बाद शुरू किया जाएगा।
डॉ.राजाबाबू पंवार, कार्यवाहक कुलपति, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय(सुरेन्द्र स्वामी,दैनिक भास्कर,जयपुर,25.12.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।