मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 दिसंबर 2010

बिहारःपैरा-मेडिकल की परीक्षा किसी और से दिलाने वाली तीन लड़कियों पर शिकंजा

अपनी जगह किसी दूसरे को बैठाकर परीक्षा दिलाना तीन लड़कियों को भारी पड़ गया और काउंसिलिंग के दौरान कारनामा सामने आ गया। नतीजा, अधिकारियों की शिकायत पर हवाई अड्डा थाना पुलिस ने तीन लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब तलाश उनकी है, जिन लोगों ने इनके स्थान पर बैठ कर परीक्षा दी थी। थानाध्यक्ष एमके जायसवाल ने बताया कि जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक आईएएस भवन में पारा मेडिकल की काउंसिलिंग चल रही है। अधिकारियों की लिखित शिकायत पर लखीसराय की रहने वाली मनीषा कुमारी, नालंदा की संजू कुमारी और मुंगेर की अर्चना कुमारी को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया कि लिखित परीक्षा में इन लोगों के स्थान पर बैठकर किसी दूसरे ने पेपर हल किये थे। काउंसिलिंग में यह बात पता चलते ही शिकायत दर्ज कराई गयी थी। इस बात की जांच की जायेगी कि लिखित परीक्षा में कौन बैठा था, उनकी भी गिरफ्तारी की जायेगी(दैनिक जागरण,पटना,22.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।