राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की समय सारिणी से परीक्षार्थी असमंजस में पड़ गए हैं। आरपीएससी उर्दू, हिन्दी, सिंधी, संस्कृत विषय की परीक्षा 19 से 22 दिसंबर के बीच आयोजित करेगी। इसके बाद अंग्रेजी, गुजराती, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, पंजाबी विषयों की परीक्षा जनवरी के अंतिम सप्ताह से अप्रैल माह के मध्य आयोजित होगी।
आरपीएससी ने इन परीक्षाओं को दो चरणों में आयोजित करवाने के पीछे 15 जनवरी से जनगणना कार्यक्रम शुरू होने और इसमें शिक्षकों के व्यस्त रहने का हवाला दिया है, लेकिन इन विषयों की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का कहना है कि जब आरपीएससी ने 19 से 22 दिसंबर का कार्यक्रम परीक्षा के लिए तय कर लिया है तो फिर यह परीक्षा जनवरी से अप्रैल माह के बीच आयोजित करवाने की जरूरत ही कहां है।
परीक्षार्थियों का कहना है कि शेष पांच विषयों की परीक्षा भी दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित करवाई जाए, ताकि उनका समय भी बर्बाद न हो और सरकार का पैसा भी व्यर्थ खर्च न हो(दैनिक भास्कर,जोधपुर,6.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।