मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 दिसंबर 2010

गोरखपुरःउर्दू की तरक्की लिए चलेगी तहरीक

उर्दू की तरक्की और दूसरी जबान का दर्जा दिलाने के लिए गोरखपुर में जल्द ही तहरीक शुरू होने वाली है। शहर के कुछ उर्दू प्रेमियों ने इसके लिए कोशिश शुरू कर दी है। तहरीक 'उर्दू राब्ता कमेटी' के बैनर तले चलायी जाएगी। इसके पीछे मुख्य सोच मशहूर शायर प्रो. मलिक जादा मंजूर अहमद और अफसाना निगार रामलाल की है। कमेटी से लोगों को जोड़ने के लिए स्कूल कालेजों में सम्पर्क किया जाएगा। कमेटी में फिलहाल जमीर अहमद पयाम और महमूद सईद को रखा गया है। बकौल सईद उर्दू को लोग मजहब की भाषा की नजर से देखते हैं। इस भ्रम को दूर करना होगा। यह सिर्फ मुसलमानों कीभाषा नहीं है। इसे आम जन से जोड़ने को लोगों से उर्दू पढ़ाने के लिए अनुरोध किया जाएगा। साथ ही उनसे इस बारे में पत्र भी लिया जाएगा ताकि उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के साथ दूसरी जबान का दर्जा दिलाने में मदद मिल सके। जनवरी माह से काम शुरू होगा। इसके लिए गोरखपुर समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में अभियान चलाया जाएगा(दैनिक जागरण संवाददाता,गोरखपुर,12.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।