मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 दिसंबर 2010

छत्तीसगढ़ःबाघ अभयारण्यों में आधे पद रिक्त

छत्तीसगढ़ के वन मंत्री विक्रम उसेंदी ने बुधवार को कहा कि राज्य में तीन प्रोजेक्ट टाइगर अभयारण्यों में 50 फीसदी से ज्यादा पद रिक्त पड़े है।
विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के सौरभ सिंह के सवाल पर लिखित जवाब में उसेंदी ने कहा, ''इंद्रावति, उदांति-सीतानदी और अचनाकमर प्रोजेक्ट टाइगर अभयारण्यों में कुल 420 में से 219 पद खाली पड़े है।'' उन्होंने कहा कि उनके लिए रिक्त पदों को भरे जाने की निर्धारित समय सीमा बता पाना सम्भव नहीं है। नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके में नक्सली वन अधिकारियों को बीजापुर जिले के इंद्रावती बाघ अभयारण्य में दाखिल ही नहीं होने देते है। एक अधिकारी ने बताया, ''कई साल से इंद्रावती अभयारण्य में बाघों की गिनती नहीं हुई है।''(दैनिक जागरण संवाददाता,रायपुर,12.12.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।