पीजीआई में बिना एंट्रेंस दिए एमडी में एडमिशन लेने के तार अब दिल्ली से जुड़ रहे हैं। इस सिलसिले में दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज से एमडी कर रहे एक रेजीडेंट डॉक्टर को सीबीआई ने वीरवार को दबोचा लिया और उसे चंडीगढ़ ले आई। डाक्टर की पहचान दिल्ली निवासी प्रदीप चौधरी के रूप में हुई है।
सीबीआई अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जांच के दौरान पता चला कि डाक्टर प्रदीप के तार गिरोह के मुखिया गौरव शालीन से जुड़े हैं। दीपक का दाखिला भी गौरव ने ही दिलवाया था। अब सीबीआई उससे पूछताछ कर रही कि वह गौरव के संपर्क में कैसे आया था। सीबीआई ने डाक्टर की गिरफ्तारी सूचना लेडी हॉर्डिंग मेडिकल कालेजको सूचना दे दी है। वहीं सीबीआई ने बुधवार को मामले में पकड़े गए उदयपुर निवासी अतुल शर्मा को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। सीबीआई डीआईजी महेश अग्रवाल ने बताया कि टीम डाक्टर से उसके दाखिले और फरार सरगना के बारे में पूछताछ कर रही है(अमर उजाला,चंडीगढ़,31.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।