वर्ष 2012 में मैट्रिक परीक्षा में शामिल होनेवाले एक लाख प्राइवेट परीक्षार्थियों को राहत मिल गयी है. अब वे प्रथम श्रेणी के दंडाधिकारी के साथ नोटरी पब्लिक द्वारा सत्यापित उम्र प्रमाण पत्र के आधार पर भी पंजीयन फार्म जमा करा सकते हैं.
प्रभात खबर ने 23 दिसंबर के अंक में छात्रों की परेशानी छापी थी. मानव संसाधन विकास विभाग ने गुरुवार गुरुवार को पत्र जारी कर कहा है कि विभाग द्वारा परीक्षा विनियम अधिनियम की धारा 40 सी में संशोधन कर दिया गया है. इसके तहत नोटरी पब्लिक से सत्यापित उम्र प्रमाण पत्र भी जमा लेने को कहा गया है.
विभागीय पत्र के आलोक में झारखंड एकेडमिककाउंसिल ने भी विज्ञप्ति जारी कर दिया है. उल्लेखनीय है वर्ष 2012 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने के लिए कक्षा नौ में छात्रों का पंजीयन किया जा रहा है(प्रभात खबर,रांची,24.12.2010).
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।