बिहारी छात्रों का रूझान इंजीनियरिंग के साथ-साथ मैनेजमेंट की तरफ भी बढ़ने लगा है। इसका अंदाजा पटना में लगने वाले एजुकेशन फेयर में इनके शिरकत देखकर आसानी से लगाया जा सकता है।
मंगलवार और बुधवार को दो अलग-अलग संस्थाओं ने एजुकेशन फेयर का आयोजन किया। इनमें ज्यादातर मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग का पाठच्यक्रम संचालित करने वाले विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। बिहारी छात्रों की शिक्षा के प्रति रूझान को देखते हुए देश के अन्य भागों से ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालयों ने पटना में दो दिवसीय एजुकेशन फेयर लगाया।
इस मेला में देश के कई ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालयों ने शिरकत किया। इनमें बैंगलुरू की रमैया इंस्टीटच्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, ग्रुप कॉलेजज ऑफ आस्ट्रेलिया, एनआईआईएलएम स्कूल ऑफ बिजनेस, विश्वकर्मा इंस्टीटच्यूट पूणो, प्रेसीडेंसी कॉलेज, बैंगलुरू और बद्दी यूनिवर्सिटी ऑफ इमर्जिग साइंस एंड टेक्नोलॉजी इत्यादि प्रमुख हैं।
इस मौके पर बड़ी संख्या मंे बिहार के छात्रों ने एजुकेशन फेयर में भाग लिया। बद्दी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी अमनदीप सिंह ने बताया कि बिहार में उनका यह पहला आगमन है। लेकिन जिस तरह बिहार के छात्रों को समर्थन मिला है। उससे वे काफी उत्साहित हैं।
करियर मेला में आए हुए छात्र मधुरिम ने बताया कि आगे की प्लानिंग में ऐसे एजूकेशन फेयर काफी सहायता करते हैं। बिहारी छात्रों को अपने—-अपने विश्वविद्यालयों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देने में संस्थानों के जनसंपर्क अधिकारी लगे रहे(दैनिक भास्कर,पटना,24.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।