मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 दिसंबर 2010

भागलपुर विश्वविद्यालयःचुनौती है स्नातक पार्ट वन का परीक्षाफल

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के नए परीक्षा नियंत्रक डॉ. मधुसूदन झा के लिए सबसे बड़ी चुनौती स्नातक पार्ट वन वं पार्ट टू की परीक्षा का परिणाम प्रकाशित करना होगा। वह भी त्रुटिविहिन।
विवि में स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू को मिलाकर कुल छात्रों की संख्या 50 हजार से अधिक है। परीक्षा संपन्न हुए चार माह से अधिक समय बीत गया है, पर रिजल्ट का इंतजार करते-करते छात्रों की आंखे पथरा गई हैं। छात्रों को इस बात का डर सता रहा है कि रिजल्ट में पिछले सत्र की तरह इस सत्र में कहीं गड़बड़ी तो नहीं हो जाएगी। पिछले सत्र में काफी संख्या में छात्रों का रिजल्ट पेंडिग हो गया था। काफी संख्या में छात्रों के नामों में भी गड़बड़ी हुई थी, जिसका खामियाजा छात्र अब तक भुगत रहे हैं। इतना ही पिछले सत्र में नौ माह बाद रिजल्ट का प्रकाशन हुआ था। इस बार भी चार माह से अधिक समय बीत गया है। हालांकि इस दौरान हड़ताल व चुनाव से कार्य थोड़ा बाधित हुआ। एक ओर जहां विवि प्रशासन महज एक सप्ताह का समय देकर परीक्षा का फार्म भरवा लेता है। वहीं जब छात्रों के रिजल्ट की बारी आती है तो 40 से 60 दिनों के अंदर रिजल्ट देने के लिखित कैलेंडर को देखने की जरूरत ही नहीं समझता है। इस कारण छात्रों को परेशानी झेलनी पड़ती है(दैनिक जागरण,भागलपुर,5.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।