मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 दिसंबर 2010

राजस्थानःडीसैट में डेढ़ लाख ने दी परीक्षा

राजस्थान पत्रिका और डेक्सल संस्थान की ओर से संयुक्त रूप से रविवार को आयोजित परीक्षा डीसैट में करीब डेढ़ लाख विद्यार्थी बैठे। राजस्थान में करीब 500 और मध्यप्रदेश में 30 केन्द्रों पर आयोजित परीक्षा में कक्षा 6 से 12वीं के हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी शामिल हुए।
अकेले जयपुर में 75 परीक्षा केन्द्रों पर 30 हजार और आस-पास के क्षेत्रों में करीब 35 हजार विद्यार्थी परीक्षा देने आए। परीक्षा के लिए जिलेवार 33 संयोजक व प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक ऑब्जर्वर व लगभग 10 हजार अभिजागरों (इनविजिलेटर्स) की टीम ने परीक्षा का आयोजन कराया। परीक्षा नियंत्रक डॉ. नीलम शर्मा ने बताया कि परीक्षा का परिणाम विशिष्ट होगा, क्योंकि इसमें विद्यार्थियों की क्षमता का विश्लेष्ाण 36 मापदंडों पर आधारित होगा।
योग्यता सूची केन्द्र, राज्य, जिला और तहसील स्तर पर तैयार की जाएगी, जिसमें प्रत्येक जगह के लिए प्रथम तीन की मैरिट बनेगी। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके अलावा प्रत्येक विद्यार्थी डेक्सल संस्थान से अध्ययन संबंधी जानकारी किसी भी समय ऑनलाइन या जयपुर केन्द्र पर आकर प्राप्त कर सकेगा। आईआईटी-जेईई मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले डेक्सल संस्थान के अध्यक्ष डॉ. पी. के. शर्मा ने बताया कि परीक्षा में शहरों से लेकर गांव-ढाणियों के विद्यार्थी भी शामिल हुए(राजस्थान पत्रिका,जयपुर,20.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।