पहचान के मुद्दे को लेकर आए दिन होने वाले नस्ली हमलों से परेशान अमेरिका के सिखों ने अपने सांसदों से अपील की है वहां के स्कूलों में बच्चों सिखों के इतिहास के बारे में बताया जाए।
सिख सेंटर ऑफ सिएटल के पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर हरजिंदर पाल सिंह, जो इन दिनों चंडीगढ़ आए हुए हैं ने भास्कर से बातचीत में कहा कि पिछले दिनों वाशिंघटन डीसी के सांसद जे इन्सली से उन्होंने मुलाकात की। उन्होंने इन्सली को बताया कि पहचान की गलती के कारण आए दिन सिख समुदाय को हमलों का शिकार होना पड़ रहा है।
पिछले दिनों गुरुद्वारा साहिब के पास एक ट्रक ड्राइवर को अफगान समझकर उस पर हमला कर दिया गया। तेजधार हथियार से हुए इस हमले में ट्रक ड्राइवर की गर्दन के पास चोट आई और जाते हुए हमलावार उन्हें धमकी दे गए कि वह उनका देश छोड़ दें। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, लेकिन इसका कोई ठोस हल नहीं निकल पा रहा है।
हरजिंदर पाल सिंह ने बताया कि केस रखने वालों को जहां अफगान समझा जा रहा है, वहीं जिन लोगों ने केस कटा रखे हैं, उन्हें मिडल ईस्ट के लोग समझकर हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जे. इन्सली के समक्ष अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर सिख सेंटर ने कई और मुद्दे भी उठाए हैं। इन्सली ने आश्वासन दिया है कि वे इन मुद्दों वहां की संसद में उठाएंगे(दैनिक भास्कर,चंडीगढ़,20.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।