मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 दिसंबर 2010

हरियाणा:नौवीं कक्षा में ही चुनना होगा संकाय

प्रदेश के छात्रों को नई शिक्षा पद्धति से रुबरू कराने व नए जमाने की चुनौतियों से मुकाबले के लिए हरियाणा में शिक्षा प्रणाली में एक बार फिर व्यापक बदलाव की तैयारी है। नई पद्धति को नए शिक्षा सत्र में कलेवर के साथ उतारने की बड़ी तैयारी चल रही है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त ने माध्यमिक शिक्षा विभाग, प्राइमरी शिक्षा विभाग एवं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अधिकारियों से व्यापक बदलाव के लिए सुझाव मांगे जा रहे हैं। शिक्षा विभाग के नए बदलावों में अध्यापक संघ की मांगों पर भी विचार किया जा रहा है। नए परिवर्तनों के तहत शिक्षा विभाग को थ्री टायर (तीन स्ट्रीम) किया जा रहा है। इसमें सबसे बड़ा परिवर्तन ग्यारहवीं से शुरू होने वाले तीनों संकायों को अब 9कक्षा से ही शुरू करने का प्रस्ताव है। इसी प्रस्ताव को लागू करने के लिए अब नौंवी कक्षा से ही लेक्चरर पढ़ाने का कार्य करेंगे। तीसरी से आठवीं कक्षा तक मास्टर पढ़ाएंगे तथा पहली से तीन कक्षा को प्राइमरी विंग में रखा जाएगा। उच्च अधिकारिक सूत्र बताते हैं कि इस बड़े बदलाव में भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए खामियों को दूर किया जाएगा और प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए शिक्षा विभाग व हरियाणा शिक्षा बोर्ड को अपटूडेट किया जाएगा। इसके साथ ही वोकेशनल एजुकेशन को 9वीं कक्षा से लागू करने तथा वैकल्पिक विषयों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। नए बदलाव के बाद हरियाणा के छोरे छोरियां विदेशी भाषा को भी वैकल्पिक विषय के तौर पर अपना सकेंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को सीबीएसई के मुकाबले में आगे लाने के लिए तमाम प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इस बात की पुष्टि सेकेंडरी एजुकेशन के निदेशक विजेंद्र सिंह भी करते हैं। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में केंद्र सरकार ने प्रेजेंटेशन दी थी और उसी के तहत नए बदलाव किए जा रहे हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव शेखर विद्यार्थी ने भी माना कि बोर्ड को सीबीएसई के मुकाबले में आगे लाने के लिए सुधार किए जा रहे हैं और इस संबंध में उन्होंने ड्राफ्ट तैयार भी कर लिया है, लेकिन इसकी जानकारी वे अभी नहीं दे सकते हैं। हरियाणा राज्य अध्यापक संघ (संबंधित सर्वकर्मचारी संघ) के राज्य अध्यक्ष बलबीर सिंह एवं राज्य वरिष्ठ आडिटर सीएन भारती ने कहा कि विभाग के नए बदलावों पर उनकी भी पैनी नजर है। इन बदलावों में उन्होंने भी मांग रखी हुई है। उम्मीद है कि उनकी मांग पूरी होंगी(बलवान शर्मा,दैनिक जागरण,फतेहाबाद,२६.१२.२०१०)।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।