मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 दिसंबर 2010

मध्यप्रदेशःसभी विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों और शुल्कों को एक समान करने की तैयारी

उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में कोर्स व फीस में समानता लाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए सभी विश्वविद्यालयों के अध्यादेश व परिनियम में संशोधन किया जा रहा है।

इस मामले में विचार के लिए विश्वविद्यालय समन्वय समिति की उप कमेटी की बैठक शुक्रवार को बरकतउल्ला विवि में हुई। इसमें बीयू कुलपति प्रो.निशा दुबे, अवधेश प्रतापसिंह विवि के कुलपति प्रो. एसएन यादव, रानी दुर्गावती विवि के कुलपति प्रो.राम राजेश मिश्रा व देवी अहिल्या विवि इंदौर के कुलपति प्रो.पीके मिश्रा ने विश्वविद्यालयों के अध्यादेश व परिनियम में संशोधन को लेकर सुझाव रखे। ये सुझाव शनिवार को होने वाली विश्वविद्यालय की स्थाई समिति की बैठक में रखे जाएंगे। प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कोर्स व फीस स्ट्रक्चर में विभिन्नाता होने की बात काफी समय से उठ रही थी। इससे पहले कुलाधिपति की अध्यक्षता में हुई विवि समन्वय समिति की बैठक में सभी विश्वविद्यालयों के अध्यादेशों में बदलाव पर सहमति बनी थी। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने चार कुलपतियों की एक उप कमेटी गठित की थी। बताया जाता है कि शुक्रवार को बीयू में हुई कुलपतियों की बैठक में कई सुझाव आए हैं। यह सुझाव शनिवार को शासन के सामने रखे जाएंगे(नई दुनिया,भोपाल,4.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।