मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 दिसंबर 2010

झारखंडःमैट्रिक छात्राओं से लिया जा रहा पैसा

झारखंड में पीजी तक छात्राओं के लिए नि:शुल्क शिक्षा योजना लागू है. पर मैट्रिक की लगभग 75 हजार छात्राओं से पैसा वसूला जा रहा है. जानकारी के मुताबिक राज्य के 410 स्थापना अनुमति प्राप्त उच्च विद्यालयों में छात्राओं से पंजीयन व परीक्षा शुल्क लिया जा रहा है. वर्ष 2012 में होनेवाली मैट्रिक परीक्षा के लिए नौ नवंबर से पंजीयन किया जा रहा है. इसमें ऐसी 40 हजार छात्राएं हैं.

वहीं 2011 की मैट्रिक परीक्षा के लिए परीक्षा फार्म जमा लिया जा रहा है. इस परीक्षा में 35 हजार छात्राओं को शामिल होना है. स्कूल अभी भी विभाग के आदेश का इंतजार कर रहा है. 410 स्कूलों में से आधे ने अब तक पंजीयन फार्म जमा नहीं लिया है.

खर्च सरकार वहन करती है : सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लड़कियों को पीजी तक निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की है. इसके तहत शिक्षण, पंजीयन व परीक्षा शुल्क माफी का प्रावधान है. यह खर्च राज्य सरकार वहन करती है.

मैट्रिक छात्राओं से लिया..छात्राओं की परेशानी : पहले इन स्कूल की छात्राओं का पंजीयन व परीक्षा शुल्क माफ होता रहा है. पर, इस वर्ष झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सरकार के संकल्प के अनुप स्थापना अनुमति प्राप्त उच्च विद्यालय की छात्राओं के निशुल्क पंजीयन परीक्षा फार्म भरने पर रोक लगा दी है.

काम न आया शिक्षा मंत्री का आश्वासन : शुल्क माफ करने को लेकर शिक्षक संघ कई बार शिक्षा मंत्री से मिला. शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में आश्वासन भी दिया. पर, अब तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है(प्रभात खबर,रांची,24.12.2010).

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।