मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 दिसंबर 2010

बिहारःबीईओ प्रतिदिन करेंगे स्कूलों की जांच

एक बार फिर बेसिक विद्यालयों में पुराने दिनों की याद ताजा होने वाली है। जब स्कूल इंस्पेक्टर विद्यालयों में निरीक्षण करने आते थे। उसके पहले गुरुजी बच्चों को साफ-सफाई और इंस्पेक्टर के सवालों से निबटने का गुर बताते थे। प्रधानाध्यापक भी शिक्षकों को सिलेबस रटाते थे। कमोबेश यही टास्क दोबारा वर्तमान शैक्षणिक सत्र में बेसिक विद्यालयों में शिक्षकों और छात्रों के बीच दोहराया जाएगा। इसके लिए मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देश पर शहरी व देहात के स्कूलों में प्रखंड शिक्षा अधिकारी हर रोज जाकर निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण की रिपोर्ट प्रत्येक शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक के पास जमा करायेंगे। जिला शिक्षा अधीक्षक शशिभूषण राय ने प्रखंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में जो पहला टास्क दिया, वह यही है कि वे स्कूलों के नियमित निरीक्षण पर जाएं। स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता, शिक्षकों की मौजूदगी और साफ-सफाई के निरीक्षण के अलावा अभिभावकों के साथ मीटिंग को प्राथमिकता दें। बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन स्कूलों में जाकर शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण करें। यदि कोई शिक्षक बिना सूचना के गैरहाजिर मिले तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। शिक्षण के माहौल का आकलन करें। इसके बाद प्रत्येक शनिवार को निरीक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षा अधीक्षक के पास उपलब्ध कराएं। जिला शिक्षा अधीक्षक ने साफ लहजे में चेताया कि जो प्रखंड शिक्षा अधिकारी स्कूलों के निरीक्षण में लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। वहीं स्कूलों में लापरवाही बरतने वाले शिक्षक भी नपेंगे(दैनिक जागरण,पटना,8.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।