मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

27 दिसंबर 2010

तीन हजार एसपीओ होंगे नियुक्त

राज्य में तीन हजार अतिरिक्तस्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) की बहाली होगी। केंद्र सरकार ने इनकी भर्ती को हरी झंडी दे दी है। डीजीपी नेयाज अहमद ने बताया कि सभी जिलों के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अलग—अलग संख्या में इनकी बहाली होगी। पंचायत चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। केंद्रीय बल की हर कंपनी को छह की संख्या में एसपीओ एलॉट किया गया है। राज्य में पहले से ही तीन हजार एसपीओ तैनात हैं।

क्या होगा लाभ
नक्सलग्रस्त झारखंड में एसपीओ के माध्यम से खुफिया जानकारी जुटाने में मदद मिलेगी। केंद्रीय बलों को अभी राज्य पुलिस की खुफिया शाखा पर निर्भर रहना पड़ता है। एसपीओ की सुविधा मिलने से केंद्रीय बल तैनाती के आसपास के इलाकों में अपना सूचना तंत्र मजबूत कर सकेंगे।

खुफिया सूचना जुटाते हैं
नक्सल क्षेत्रों के गांवों से बेरोजगार युवकों का गुप्त चयन किया जाताहै। ये नक्सलियों के बारे में जानकारी जुटाकर पुलिस को सूचित करते हैं। इन पर खर्च होने वाली राशि केंद्र देती है। एसपीओ को तीन हजार रुपए महीना मिलता है। इनकी बहाली पुलिस अधीक्षक करते हैं(दैनिक भास्कर,रांची,27.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।