यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटर परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम गुरुवार तक जारी करेगा। हालांकि संकेत मिले हैं कि इस बार परीक्षा 22 मार्च से होगी। बोर्ड को जनगणना के चलते परीक्षा करीब दो हफ्ते आगे बढ़ानी पड़ी है। शक्षणिक पंचांग के मुताबिक बोर्ड परीक्षा मार्च के पहले हफ्ते में शुरू होनी थी, लेकिन प्रदेश के हजारों शिक्षकों की ड्यूटी जनगणना में लगने की उम्मीद के कारण इसे 22 मार्च से कराने की तैयारी है। परीक्षा 28 अप्रैल तक चलेगी। हालांकि इस बार हाईस्कूल के सभी विषयों में एक-एक पेपर होने के कारण परीक्षा 15 दिन के बजाय 9 दिन में ही पूरी हो जाएगी। जबकि इंटर की परीक्षा पहले की तरह ही लंबी चलेगी। दो हफ्ते से अधिक परीक्षा आगे बढ़ने से बोर्ड के समक्ष समय से रिजल्ट देने की बड़ी चुनौती है, इसीलिए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन परीक्षा के दौरान ही 22 से 25 अप्रैल से कराने की तैयारी है। वर्ष-2003 का टूटेगा रिकार्ड मेरठ: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं इस बार 22 मार्च से होने पर दस साल का देरी से परीक्षाएं कराने का रिकार्ड टूटेगा। 2001 से लेकर 2010 तक ऐसा एक साल रहा है, जब बोर्ड परीक्षाएं काफी देरी से शुरू हुई हैं। 2003 में 21 मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई थी। अन्यथा हर साल इससे पहले ही परीक्षाएं शुरू हुई। वर्ष-2010 में भी चार मार्च से परीक्षाएं शुरू हुई थीं(दैनिक जागरण,कानपुर,27.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।