प्रदेश के प्रतिष्ठित तकनीकी कालेज श्री गोविंद राम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान जीएसआईटीएस में पढ़ाई फिलहाल महंगी नहीं होगी। वर्तमान सत्र में भी पुरानी फीस ही लागू रहेगी। फीस बढ़ाने में जुटे कालेज प्रबंधन के प्रयास नाकाम साबित हुए हैं। तकनीकी शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने फीस वृद्धि का प्रस्ताव सिरे से खारिज कर दिया। संस्थान की स्वशासी निकाय की बैठक बुधवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री शर्मा की अध्यक्षता में यहां आयोजित की गई। संस्थान के निदेशक का पद तीन साल से खाली रहने पर श्री शर्मा ने आपत्ति जताई। साथ ही एक सप्ताह में इसके लिए विज्ञापन जारी कर फरवरी के आरंभ में ही साक्षात्कार के निर्देश दिए। इंदौर स्थित प्रदेश के इस महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी संस्थान को आधुनिक सुविधाओं और संसाधनों के साथ विकसित करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत राज्य शासन द्वारा विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया जाएगा। इस समिति के सुझावों के अनुरूप संस्थान के विकास की योजना तैयार कर उस पर अमल किया जाएगा। प्रबंधन द्वारा बैठक में फीस वृद्धि का प्रस्ताव रखा। अपना पक्ष रखते हुए संस्थान वर्तमान फीस अन्य संस्थानों की तुलना में एक तिहाई बताई। संस्थान में बड़ी संख्या में पद रिक्त होने पर भी श्री शर्मा ने नाराजगी जताई। संस्थान में 70 से अधिक पद रिक्त है। विभागीय मंत्री ने इन पदों पर भर्तियां शीघ्र करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के प्रस्ताव पर सहमति दी गई। कर्मचारियों को छठवें वेतन के अनुरूप एरियर की राशि की प्रथम किश्त भुगतान करने की मंजूरी दी गई। संविदा पर नियुक्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों के नियमितीकरण की कार्यवाई के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए। वहीं छोटे-छोटे मामलों में संस्थान के शिक्षकों द्वारा अदालत में जाने को भी तकनीकी शिक्षा मंत्री ने गंभीरता से लिया(दैनिक जागरण,भोपाल,9.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।