मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 दिसंबर 2010

राजस्थानःआयु सीमा में छूट नहीं मिलेगी एसआई भर्ती में

तीन साल बाद निकली पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती में युवाओं को आयु सीमा में छूट नहीं मिलने से उनका सब इंस्पेक्टर बनने का ख्वाब टूट गया है। परीक्षा की तैयारी कर रहे कई युवा भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए बिना ही बाहर हो गए हैं। इनका कहना है कि पिछली कई परीक्षाओं में आयु सीमा में छूट दी जाती रही है तो इसमें अभ्यर्थियों के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है। इस भर्ती के फॉर्म जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालयों से 1 दिसंबर से मिलना शुरू हो गए हैं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 25 नवंबर से सब इंस्पेक्टर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है। इसके आधार पर आयु सीमा 1 जनवरी 2011 तक सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी की आयु 20 वर्ष पूरी हो गई हो और 25 साल का नहीं हुआ हो। इसके चलते बहुत से युवा भर्ती से बाहर हो गए, जो नियमित भर्ती निकलने की स्थिति में इस भर्ती में शामिल हो सकते थे। इनमें कई अभ्यर्थी तो ऐसे हैं जो पिछले कई दिन से इसी आस में सब इंस्पेक्टर भर्ती की तैयारी कर रहे थे कि आयु सीमा में छूट अवश्य मिलेगी, पर भर्ती का विज्ञापन देखकर उनके सपने टूट गए। निराश युवाओं का कहना है कि सरकार तीन साल बाद भर्ती निकाल रही है तो अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट तो देनी ही चाहिए।

सरकार के आश्वासन पर करते रहे तैयारी

बरकत नगर निवासी जगदीश प्रसाद जाट का कहना है कि सरकार ने नियमित भर्ती नहीं निकलने पर आयु सीमा में छूट देने का आश्वासन दिया था। वे इसी आश्वासन के आधार पर तैयारी करते रहे, लेकिन भर्ती विज्ञापन देखकर उनके होश उड़ गए। अब समझ नहीं आ रहा कि वे क्या करें। सरकार इसी साल कांस्टेबल व आरएएस (प्री) में छूट दे चुकी है। बनीपार्क के महावीर शर्मा छह हजार रुपए खर्च कर इसकी कोचिंग कर चुके हैं। वे पिछले कई माह से तैयारी कर रहे थे। अब वे भर्ती से बाहर हो गए। शर्मा ने बताया कि नियमित भर्ती नहीं निकलने पर सरकार आयु सीमा में छूट देती रही है। फिर इस भर्ती में क्यों नहीं मिली। 

इस बार यह रहेगी भर्ती प्रक्रिया
361 उपनिरीक्षक और 34 प्लाटून कमांडर पद

फॉर्म : 1 दिसंबर से सभी जिला मुख्यालयों पर पुलिस अधीक्षक कार्यालयों से मिलना शुरू हो गए हैं।

अंतिम तिथि : 31 दिसंबर 2010 

परीक्षा : अप्रैल या मई 2011 में संभावित

कब-कब मिली आयु सीमा में छूट

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2007 2 साल 

आरएएस (प्री) भर्ती परीक्षा 2010 1 साल 

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2010 2 साल(दैनिक भास्कर,जयपुर,4.12.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।