दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को भोपाल के बरकतउल्ला विवि में कामकाज की शुरूआत छात्रों के गुस्से से हुई। दो सत्रों में चले हंगामे के चलते बीयू में आज दिन भर कोई काम नहीं हो सका।
सुबह सबसे पहले बीयूआईटी के छात्रों ने हंगामा किया। छात्रों की माग थी कि उन्हें हर परीक्षा की जानकारी अंतिम क्षणों में दी जाती है, जिससे वे परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाते। जनवरी में कंपनिया आने वाली हैं, लेकिन सातवें सेमेस्टर की परीक्षा की तारीख अब तक घोषित नहीं की गई है, जबकि सातवें सेमेस्टर के बिना कंपनियां कैम्पस में शामिल नहीं होने देतीं। सोमवार को बीयूआईटी में मिड सेमेस्टर के माइनर एक्जाम का पेपर था, लेकिन छात्रों के आदोलन के चलते कामकाज ठप रहा और पेपर नहीं हो पाए।
इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे पैरामेडिकल के छात्रों ने प्रशासनिक भवन पर नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते छात्र उग्र हो गए और मौके पर पुलिस बुलाना पड़ी। छात्रों का आरोप है कि विवि ने पैरामेडिकल के नियमों का उल्लंघन करते हुए उन्हें फेल कर दिया है। छात्र मांग कर रहे थे कि उन्हें पास कर दिया जाए। अखिल भारतीय
विद्यार्थी परिषद का समर्थन प्राप्त ये छात्र ढाई घण्टे तक नारेबाजी करते रहे(दैनिक जागरण,भोपाल,14.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।