राजधानी में १ जनवरी से शुरू होने जा रहे नर्सरी दाखिलों में शिक्षा निदेशालय के तय शिड्यूल में स्कूल कोई फेरबदल नहीं कर सकते। शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि अगर किसी कारण स्कूल को कोई तारीख बदलनी है तो कारण के साथ शिक्षा निदेशालय को सूचित करना होगा।
लगातार अभिभावकों की ओर से आ रही एकरूप शिड्यूल की मांग को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने शिड्यूल तो जारी किया साथ ही स्कूलों को इसमें कोई बदलाव देने से भी साफ इंकार कर दिया है। स्कूल दाखिला प्रक्रिया की शुヒआत यानी १ जनवरी और समापन ३१ मार्च में कोई भी बदलाव नहीं कर सकता है। बीच की तारीखों में किसी भी बदलाव को सही कारण होने पर ही निदेशालय की ओर से माना जाएगा। इसके साथ ही स्कूलों को १ जनवरी से पहले अभिभावकों की सुविधा के लिए दाखिलों से संबंधित सभी जानकारी को स्कूल के नोटिस बोर्ड व वेबसाइट में भी देनी होगी। दाखिलों के लिए जारी हुए तय शिड्यूल ने अभिभावकों को राहत दी है। दाखिलों के लिए जारी हुए दिशा-निर्देशों के बाद से ही अभिभावक एकरूप शिड्यूल न मिलने से परेशान थे। अभिभावकों का कहना था कि अलग-अलग तारीखें मुश्किलों को और ब़ढ़ाएगी। सभी स्कूलों में जानकारी लेना बहुत मुश्किल होता। शिड्यूल जारी होने से अब फॉर्म बिक्री, फॉर्म जमा, पहली कटऑफ, दूसरी कटऑफ सब एक ही दिन जारी होंगे।
माउंट कारमल स्कूल ने एडमिशन की जानकारी वेसाइट में दे दी गई है। फॉर्म ३ जनवरी से १० जनवरी तक मिलेंगे। बालभारती पीतमपुरा ने भी दाखिले की जानकारी वेबसाइट में दे दी है। बालभारती पीतमपुरा ने भी दाखिला प्रक्रिया को वेबसाइट में दे दिया है। स्कूल ने प्रमुख क्राइटेरिया में एल्युमनाई, घर से स्कूल की दूरी, ल़ड़कियों के लिए प्वाइंट, पहले बच्चे के लिए प्वाइंट है। प्री नर्सरी के लिए स्कूल में कुल ३६८ सीट हैं और बच्चे की उम्र १ अप्रैल २०११ में तीन वर्ष होनी चाहिए।
अभिभावक इन दस्तावेजों का रखें ध्यान
सत्यापित राशनकार्ड
इलेक्शन कार्ड
पासपोर्ट की प्रति
एल्युमिनाई १२वीं के स्कूल छो़ड़ने के प्रमाण पत्र की प्रति
यदि पहला बच्चा उसी स्कूल में है तो उसकी फीस स्लिप
यह होगा शिड्यूल
फॉर्म ब्रिकी, पंजीकरण - १जनवरी २०११
फॉर्म जमा की अंतिम तारीख - १५ जनवरी २०११
पहली कटऑफ और वेटिंग लिस्ट - १ फरवरी २०११
दूसरी कटऑफ - २८ फरवरी २०११
दाखिला प्रक्रिया समापन - ३१ मार्च २०११
(नई दुनिया,दिल्ली,22.12.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।