बिलासपुर के रौड़ा सेक्टर में स्थित श्री दुर्गा माता के मंदिर परिसर में शुक्रवार को जिला बेरोजगार शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ की बैठक उपप्रधान प्रीतम राव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित राव ने कहा कि प्रदेश शिक्षा विभाग में शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के पदों को भरने में लगे विराम से डिप्लोमा व डिग्री होल्डर बेरोजगार युवाओं की उम्मीद लगभग समाप्त हो रही है।
उन्होंने कहा कि कि कई युवा तो ऐसे हैं जो सरकारी नौकरी की आस में इंतजार करते हुए आयु सीमा भी पार कर चुके हैं। लेकिन प्रदेश सरकार इन बेरोजगारों की सुध लेना ही बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व शिक्षा विभाग में 18 हजार पदों को भरने की घोषणा की थी लेकिन सरकार का कार्यकाल आधे से ज्यादा हो गया लेकिन सरकार इस आंकड़े को आधा भी नहीं भर पाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश तथा जिले के कई स्कूलों में शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा इन पदों को भरने के लिए किसी प्रकार की अधिसूचना जारी नहीं की जा रही है।
उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के पदों को भरने की प्रकिया शुरू करें(दैनिक जागरण,बिलासपुर,4.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।