मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 दिसंबर 2010

जीबीटीयूःआज से तालाबंदी,परीक्षा पर संकट के बादल

गौतम बुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय (जीबीटीयू) की परीक्षा पर संकट के बादल गहराने लगे हैं। परीक्षा 23 से शुरू होनी थी, इसमें कुछ फेरबदल पहले ही किया जा चुका है। मुख्य विषयों की परीक्षा 27 से रखी गई है। सोमवार से कर्मचारियों द्वारा तालाबंदी की घोषणा किए जाने के बाद तय तिथि पर परीक्षा होने पर संशय बढ़ गया है। उधर, जीबीटीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो.एके मिश्र का कहना है कि प्रशासनिक तैयारियां पूरी हैं। आगे की तैयारी के लिए एक बैठक सोमवार को होगी।
उल्लेखनीय है जीबीटीयू की परीक्षा 23 दिसंबर से प्रस्तावित थी। परीक्षा के दस दिन पहले कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार और आंदोलन शुरू करने के कारण परीक्षा तय समय से शुरू होने पर संशय हो गया। इसको देखते हुए आर्कीटेक्चर की परीक्षा को छोड़कर अन्य विषयों की परीक्षा 27 से कर दी गईं। अधिकारियों का तर्क है छुट्टियां होने के कारण यह बदलाव किया गया है। उधर कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है। मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र दीक्षित ने बताया कि सोमवार से तालाबंदी की जा रही है। किसी भी सूरत में परीक्षा नहीं कराने दी जाएगी। हालांकि जीबीटीयू प्रशासन आश्वस्त है कि परीक्षा निर्धारित समय पर कराने की तैयारियां की जा चुकी हैं। कर्मचारियों ने पहले भी कई परीक्षाओं में सहयोग नहीं किया था, फिर भी परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कापियां नोडल केन्द्रों को भेजी जा चुकी हैं। परीक्षा समिति की बैठक में आगे की रूपरेखा तय की जाएगी(दैनिक जागरण,लखनऊ,20.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।