तीन वर्ष बाद रेलवे ने निचली श्रेणी की नौकरियों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। हाईस्कूल या आईटीआई उत्तीर्ण बेरोजगारों के लिए रेलवे करीब ७५ हजार से ज्यादा नौकरियां देने जा रहा है। दो वर्ष में चयनितों को नियुक्ति मिल जाएगी। इसके लिए फरवरी तक आवेदन पत्र भरे जाएंगे। इसी दिशा में उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे ने १६१३१ रिक्त पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। अन्य क्षेत्रीय रेलवे से भी रिक्त पदों की अधिसूचना जल्द जारी हो जाएगी। पे-बैंड ५२००-२०२०० और ग्रेड-पे १८०० रुपये के तहत आने वाले इन पदों पर रेलवे बोर्ड के नए नियमों के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गैंगमैन, गेटमैन, सहायक प्वाइंट्समैन, पोर्टर, बॉक्स पोर्टर, हेल्पर-प्रथम, ट्रैकमैन, पार्सल पोर्टर, सफाई वाला, चपरासी और आफिस खलासी समेत दो दर्जन से ज्यादा श्रेणियों की रुकी भर्तियां रेलवे ने फिर शुरू कर दी हैं। यह नौकरियां वर्ष २००७-०८ में घोषित भर्तियों के अतिरिक्त हैं। सो, इन भर्तियों को नए नियमों के तहत किया जा रहा है। उत्तर रेलवे ने लखनऊ, अंबाला, दिल्ली समेत अन्य डिवीजनों और वर्कशॉप के लिए ११४३९ रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इनके लिए १७ फरवरी २०११ तक आवेदन करना है। उत्तर मध्य रेलवे ४६९२ नौकरियां देगा। एनसीआर में नौकरी के लिए १८ फरवरी तक फार्म जमा करने की अंतिम तिथि है। नई नौकरियां परिचालन, यांत्रिक, विद्युत, सिग्नल एवं टेलीकॉम, सिविल इंजीनियरिंग, सीपीओएच, मैकेनिकल, विद्युत सामान्य, इंजीनियरिंग, वाणिज्य, सामान्य प्रशासन, कार्मिक एवं लेखा विभाग के लिए हैं।
यह भर्तियां रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के बजाय जोनल मुख्यालयों में बने रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) करेंगे। रेलवे अफसरों के मुताबिक अगले दस दिनों में सभी क्षेत्रीय रेलवे भर्ती की अधिसूचना जारी कर देंगे। एक ही दिन लिखित और शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित करेंगे। सो, कई जोनों में आवेदन करने के बाद भी अभ्यर्थी एक ही जोन की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। परीक्षा तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी(अमर उजाला,इलाहाबाद,21.12.2010)।
सुखद जानकारी। आभार।
जवाब देंहटाएं