मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 दिसंबर 2010

जामिया मिल्लियाःगरीबों को मिलेगी छात्रवृत्ति

गरीब छात्रों की मदद के लिए जामिया मिलिया के शिक्षकों ने हाथ बढ़ाया है। स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्रों को स्कॉलरशिप देने की घोषणा की गई है।

‘जामिया टीचर्स स्कॉलरशिप’ के नाम से मिलने वाली इस सहायता के लिए सभी फैकल्टी से आवेदन मंगाए गए हैं, जिनके आधार पर जनवरी के दूसरे सप्ताह तक सहायता राशि का आवंटन कर दिया जाएगा।

जामिया टीचर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ. रिजवान कैसर ने बताया कि गरीब छात्रों के लिए शिक्षकों के सहयोग से चलाई जा रही इस स्कॉलरशिप सुविधा के तहत जरूरतमंद छात्र 24 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते है। छात्रों की स्थिति को इंटरव्यू के माध्यम से परखा जाएगा और उसके बाद ही स्कॉलरशिप के तौर पर उन्हें आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।

जामिया टीचर्स एसोसिएशन के पूर्व सचिव डॉ. तबरेज आलम ने बताया कि बीते वर्षो में 100 से 150 छात्रों को इस स्कॉलरशिप के जरिए पढ़ाई के बेहतर अवसर मुहैया कराये जाते रहे हैं।


उन्होंने बताया कि करीब एक दशक से प्रदान की जा रही इस सुविधा के लिए अभी तक विवि शिक्षकों की तनख्वाह से 20 रुपए प्रतिमाह का फंड जमा हो रहा था, जो इस साल जुलाई में बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया है। 

उन्होंने बताया कि इस इजाफे के बाद फंड में बढ़ोतरी होने से शिक्षक संघ न सिर्फ ज्यादा छात्रों को मदद दे सकेगा, बल्कि इसके जरिए अधिक जरूरतमंद छात्रों को और ज्यादा मदद मिल सकेगी(दैनिक भास्कर,दिल्ली,20.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।