मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 दिसंबर 2010

छत्तीसगढ़ःएमबीए व एमसीए में एडमिशन फीस तय

हिमाचल.प्रदेश में संचालित निजी इंजीनियर कालेज एमबीए व एमसीए में मनमाफिक एडमिशन फीस नहीं ले सकेंगे। शासन ने निजी इंजीनियर कालेजों पर लगाम लगाते हुए सेमेस्टर के हिसाब से फीस तय कर दी है, जो तीन वर्ष तक सभी निजी इंजीनियर कालेजों में लागू होगी।

सरकार ने छत्तीसगढ़ में निजी इंजीनिरिंग कॉलेजों द्वारा संचालित मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) व मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) के पाठयक्रमों में सत्र 2008-09, 2009-10, 2010-11 व 2011-12 में दाखिले के लिए फीस तय कर दी है। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज वीके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गठित फीस विनियामक समिति ने यह निर्धारण किया है।

समिति ने एमबीए के लिए सत्र 2008-09, 2009-10 एवं 2010-11 के लिए भिलाई इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नालॉजी भिलाई हाउस दुर्ग के लिए 28 हजार 650 रुपए (फूल टाइम) और 19 हजार 100 रुपए (पार्ट-टाइम), छत्तीसगढ़ इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, राजनांदगांव के लिए 25 हजार 750 रु., चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर के लिए 25 हजार रु., दिशा इंस्टीटयूट ऑॅफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालॉजी चंद्रखुरी के लिए 27 हजार 650 रु. (फूलटाइम) एवं 18 हजार 440 रुपए (पार्ट टाइम),


दिशा स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट एजुकेशन नरदहा के लिए 25 हजार 750रु., डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी कोटा बिलासपुर के लिए 25 हजार 750रु., रायपुर इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नालॉजी छतौना मंदिर हसौद रायपुर के लिए 26 हजार 150 रु., रुंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी कोहका रोड भिलाई के लिए 26 हजार 650 रु. और श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी जुनवानी भिलाई के लिए 27 हजार 650 रु. (फुल टाइम) एवं 18 हजार 440 रु. (पार्ट टाइम) प्रति सेमेस्टर अंतिम शुल्क निर्धारित किया गया है। 

एमबीए पाठयक्रमों के लिए सत्र 2009-10, 2010-11 व 2011-12 के लिए कोलंबिया इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी टेकारी विधानसभा के पास रायपुर, श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नालॉजी पचेड़ा रायपुर, श्री शंकराचार्य इंस्टीटयूट ऑफ प्रोफेशनल मेनेजमेंट एण्ड टेक्नालॉजी मुजगहन रायपुर, श्री शंकराचार्य इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड मैनेजमेन्ट जुनवानी भिलाई और श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई प्रत्येक के लिए 25 हजार 500 रुपए व ओ.पी. जिंदल इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नालॉजी रायगढ़ के लिए 23 हजार 650 रुपए अंतिम शुल्क निर्धारित किया गया है। फीस विनियामक समिति द्वारा एमसीए पाठयक्रमों के लिए सत्र 2008-09, 2009-10 व 2010-11 के लिए नौ निजी इंजीनियरिंग कालेजों में अंतिम शुल्क निर्धारित किया गया है। 

इसमें स्कूल ऑफ कम्प्यूटर्स चौकसे इंजीनियरिंग कालेज लालखदान बिलासपुर के लिए 24 हजार 150 रुपए तय किया गया है। एमसीए पाठयक्रमों के लिए सत्र 2009-10, 2010-11 एवं 2011-12 के लिए स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड मेट्स यूनीवर्सिटी आरंग रायपुर के लिए 23 हजार 650 रु. अंतिम शुल्क निर्धारित किया गया है। 

संस्थाओं के लिए हास्टल फीस तीन हजार रुपये, ट्रांसपोर्ट फीस चार हजार रु. व ट्रेनिंग एवं प्लेसमेन्ट फीस पांच सौ रु. प्रति सेमेस्टर और ड्रेस शुल्क 1500 रु.(ब्लेजर सहित) निर्धारित किया गया है(दैनिक भास्कर,बिलासपुर,6.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।