मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 दिसंबर 2010

जेएनयू में शुरू होगी मीडिया में पीएचडी

छात्र अब जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से भी मीडिया में पीएचडी कर सकेंगे। इसके लिए यूजीसी ने हरी झंडी दे दी है। अगले सत्र से मीडिया में पीएचडी कराने के लिए जेएनयू में मीडिया रिसर्च सेंटर की स्थापना भी की गई है, जो एक अलग विभाग के रूप में काम करेगा। जेएनयू कुलपति के मुख्य सलाहकार प्रो. रामाधिकारी ने बताया कि अगले सत्र से मीडिया में पीएचडी की शुरुआत की जा रही है। इसके लिए स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज में मीडिया रिसर्च सेंटर की स्थापना की गई है। इस सेंटर की स्थापना जेएनयू के मूल चरित्र और उद्देश्य यानी शोध को ध्यान में रखते हुए की गई है। यह सेंटर शोध के नए क्षेत्रों और संभावनाओं को ध्यान में रखकर खोले गए हैं। खास बात यह है कि आईपी यूनिवर्सिटी में भी इसी साल से मीडिया में पीएचडी शुरू किया गया है। ज्ञात हो कि जेएनयू में चार नए सेंटर स्थापित किए गए हैं। तीन सेंटर स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज और एक स्पेशल सेंटर है। स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज में मीडिया रिसर्च सेंटर के अलावा नॉर्थ ईस्ट स्टडीज रिसर्च सेंटर और सेंटर फॉर स्टडीज ऑफ इंफॉर्मल इकोनॉमी की शुरुआत हुई। चौथा सेंटर स्वतंत्र रूप से स्पेशल सेंटर फॉर नैनो साइसेंज स्थापित किया गया है। बताया जा रहा है कि मीडिया रिसर्च सेंटर के प्रमुख दीपक कुमार, सेंटर फॉर स्टडीज ऑफ इंफॉर्मल इकोनॉमी के प्रो. अमिताभ कुंडु और नॉर्थ ईस्ट स्टडीज रिसर्च सेंटर के प्रो. तिलपुल नागबरी बनाए गए हैं(दैनिक जागरण,दिल्ली,15.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।