राज्य सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की अहर्ता बदलने का फैसला किया है। अब सचिव स्तर के सेवानिवृत्त आईएएस और सेना के अधिकारी भी अध्यक्ष बन सकेंगे। इसके लिए झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग विधेयक 2010 में संशोधन होगा।
संशोधन प्रस्ताव को कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है। इसे विधानसभा के वर्तमान सत्र में सदन में पेश और पास कराया जाएगा। प्रस्तावित संशोधन के बाद आयोग वर्ग ‘ग’ के सभी पदों और वर्ग ‘ख’ के सामान्य और प्रावैधिकी पदों के लिए ही प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करेगा।
एक्ट के वर्तमान प्रावधान के मुताबिक सुपर टाइम स्केल (सचिव स्तर) के ऐसे आईएएस अधिकारी ही आयोग के अध्यक्ष हो सकते हैं, जिनकी सेवा कम से कम तीन साल बची हो। अब अध्यक्ष और सदस्य का कार्यकाल पांच साल का होगा, जो अभी तीन साल है। संशोधन आयोग में एक की बजाए दो सदस्य होंगे।
(दैनिक भास्कर,रांची,30.12.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।