मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 दिसंबर 2010

कोलकाताःपैरा शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल पैरा शिक्षक एसोसिएशन आफ कालेज एण्ड यूनिवर्सिटी ने आज विकास भवन के सामने 8 माह के वेतन ना मिलने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार के खिलाफ अपना वादा न पूरा करने का आरोप लगाते हुए नारे लगाये। इस अवसर पर एसोसिएशन के संयोजक एलोरा विश्वास ने बताया कि राज्य सरकार उन्हें सिर्फ मौखिक आश्वासन दे रही है। उनका मानना है कि वे पैरा शिक्षक होते हुए भी फुल टाइम काम करते हैं मगर उनको इसका सही मूल्य नहीं मिलता है। एसोसिएशन की मांग है कि उन्हें सर्वप्रथम 8 माह का बकाया वेतन दिया जाए और लिखित तौर पर उनका स्थायीकरण किया जाए। इसके साथ साथ उन्हें हर वह सुख सुविधा दी जानी चाहिए जो एक सरकारी कर्मचारी को मिलती है। पैरा शिक्षकों का कहना है कि सरकार के पास फन्ड की कमी होगी है इसीलिए वे विकास भवन के सामने लोगों से पैसा जुटा कर मंत्री को भेंट करेंगे। शिक्षकों ने मंत्री से मुलाकात कर प्रतिवेदन देने की कोशिश की मगर मंत्री अपने दफ्तर में मौजूद न होने के कारण वह उनसे मिलने में असमर्थ रहे(दैनिक जागरण,कोलकाता,24.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।