मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 दिसंबर 2010

हिमाचलःशिक्षा विभाग में बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी

सरकार के अन्य विभागों की तर्ज पर अब शिक्षा विभाग के निदेशालयों में भी बायोमीट्रिक सिस्टम से कर्मचारी अपनी हाजिरी लगाएंगे। शिक्षा विभाग ने इसके लिए एक निजी कंपनी के साथ अनुबंध किया है। बायोमीट्रिक मशीनों से हाजिरी की यह व्यवस्था दोनों शिक्षा निदेशालयों में शुरू होने जा रही है । इस सिस्टम को नए साल के पहले सप्ताह से शुरू किए जाने की पूरी संभावना है। विभाग ने कंपनी को बायोमीट्रिक मशीनें स्थापित करने के निर्देश भी दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मचारियों की हाजिरी के लिए कुल तीन बायोमीट्रिक मशीनें लगाने का आर्डर दिया गया है। पहली बायोमीट्रिक मशीन सर्वशिक्षा अभियान के निदेशालय में लगाई जा रही है जबकि अन्य दो मशीने एलीमेंटरी शिक्षा निदेशालय में स्थापित की जाएंगी।


बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी लगाने के लिए अब कर्मचारियों को पंच कार्ड उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है जो संभवतया इसी माह कर्मचारियों को प्रदान कर दिए जाएंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक राजीव शर्मा का कहना है कि विभाग ने बायोमीट्रिक मशीनें लगाने के लिए कंपनी को आर्डर दे दिया है । उम्मीद है कि इसी माह के अंत तक इन्हें सर्वशिक्षा अभियानऔर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में स्थापित कर दिया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि सभी कर्मचारी अपनी डयूटी पर समय से आएंगे ।

कर्मचारियों ने तरेरी आंखें
गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ का अध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर का कहना है कि शिक्षा निदेशालयों में कर्मचारी समय पर ही डयूटी पर आते हैं, लेकिन कार्य का बोझ अधिक होने और पदों के रिक्त होने के कारण उन्हें रोजाना लेट जरूर जाना पड़ता है। बायोमीट्रिक मशीनों को लगाने का औचित्य तभी बनता है अगर अधिकारियों की हाजिरी भी इसी सिस्टम के तहत ही लगाने की व्यवस्था की जाती है। अगर अधिकारी भी इसी सिस्टम के तहत हाजिरी लगाने को राजी तो उन्हें बायोमीट्रिक मशीनों से हाजिरी लगाने में कोई आपत्ति नहीं है(दैनिक भास्कर,शिमला,18.12.2010)। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।