मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 दिसंबर 2010

यूपीःबारहवीं में प्रैक्टिकल से ही मिल जाएंगे १३० अंक

यूपी बोर्ड बारहवीं कक्षा के जो विद्यार्थी विज्ञान वर्ग से परीक्षा देने जा रहे हैं, उनके लिए नंबर बटोरने का समय शुरू हो गया है। मुख्य परीक्षा भले ही होली के बाद होगी लेकिन ५०० अंकों की परीक्षा में १३० अंक का फैसला तो इसी माह हो जाना है। विज्ञान के विद्यार्थियों को लगभग २६ फीसदी अंक प्रैक्टिकल से ही मिल जाने हैं और प्रायोगिक परीक्षाएं हफ्ते भर बाद १५ दिसंबर से शुरू हो जाएंगी। हालांकि प्रयोग के जरूरी टॉपिक तैयार न होने से छात्रों-शिक्षकों दोनों को परेशानी होगी लेकिन आनन फानन में हो रही इस परीक्षा का लाभ अंततर् छात्रों को ही मिलेगा। ज्यादातर विद्यालयों में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी में चार से पांच प्रयोग ही कराए गए हैं। जाहिर है परीक्षा में उन्ही टॉपिक्स में से एक या दो विषय दिए जाएंगे। कम टॉपिक होने पर तैयार करने में भी आसानी होगी।
१३० नंबर बटोरने को बस हफ्ते भर बचे हैं। यह वक्त निकला तो २६ फीसदी अंकों की भरपाई नहीं हो सकेगी। फिजिक्स में प्रैक्टिकल के ३२ टॉपिक हैं और केमेस्ट्री में २७ लेकिन पिछले महीने सचिव माध्यमिक शिक्षा ने अनिवार्य तौर पर १५ टॉपिक तैयार करने का आदेश जारी किया था। ज्यादातर स्कूलों की तैयारी थी कि सर्दी की छुट्टियों में प्रैक्टिकल पूरा करा लेंगे। प्रैक्टिकल परीक्षाएं हमेशा १५ जनवरी के बाद ही होती हैं लेकिन अबकी दांव उल्टा पड़ गया।

प्रैक्टिकल परीक्षा १५ दिसंबर से शुरू है, ऐसे में नए टॉपिक तैयार करने का वक्त नहीं है। शिक्षकों ने फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी और कम्प्यूटर से महत्वपूर्ण चार टॉपिक चुन लिए हैं, विद्यार्थियों को वही रटाया जाएगा और पूछा भी वही जाएगा। दोनों पेपर मिलाकर नौ-नौ अंक के दो टॉपिक प्रयोग के लिए दिए जाते हैं। इसके अलावा चार नंबर का चार्ट तथा आठ अंक की मौखिक परीक्षा होती है। मौखिक परीक्षा के सवाल वही होते हैं जिन टॉपिक्स पर प्रैक्टिकल करने को दिया जाता है। विद्यार्थी जिस टॉपिक पर चार्ट तैयार करें, उसका भलीभांति अध्ययन कर लें क्योंकि उससे भी सवाल किए जाते हैं। कम्प्यूटर की नंबरिंग इससे इतर होती है(अमर उजाला,इलाहाबाद,7.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।