मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 दिसंबर 2010

हरियाणाःप्राइमरी और अपर प्राइमरी शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण

आधुनिक समय में शिक्षा देने की विधियों में किसी तरह से बदलाव की जरूरत है। इस थीम को लेकर शिक्षा विभाग एक बार प्राइमरी और अपर प्राइमरी टीचर्स को प्रशिक्षित करने की तैयारी में हैं।

इस संबंध में विभाग की वित्तायुक्त सुरीना राजन और एसएसए के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर मंदीप बराड़ ने संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर प्रशिक्षण कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। जिसमें ‘तारे जमीं पर’ जैसी मनोवैज्ञानिक फिल्मों के माध्यम से अध्यापकों को शिक्षा पद्धति में सुधार के उपाय बताए जाएंगे।

दो साल बाद आरंभ किए जाने वाले इस प्रशिक्षण की जिम्मेवारी दो प्राइवेट कंपनियों को सौंपी गई है। जो 15 दिसंबर से खंड स्तर पर निर्धारित किए गए सेंटरों पर अध्यापकों को सही तरीके से पढ़ाने के गुर सिखाएंगे। एसएसए और आरएएमएस की जिला समन्वयक उषा माटा ने बताया कि इसके लिए जिले में प्राइमरी अध्यापकों के लिए जिले के सभी नौ खंडों के बीआरसी सेंटर और अपर प्राइमरी अध्यापकों को पांच अन्य सेंटरों पर प्रशिक्षित किया जाएगा।


इनमें आदमपुर व अग्रोहा खंड के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडी आदमपुर, बरवाला व उकलाना खंड के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नहर कोठी बरवाला, हांसी खंड प्रथम, हांसी खंड द्वितीय और नारनौंद खंड के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हांसी, हिसार खंड प्रथम के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सातरोड़ खुर्द और हिसार खंड द्वितीय के लिए सुशीला भवन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चयनित किया गया है।

पांच सेंटरों पर होगी ट्रेनिंग
उन्होंने बताया कि योजना के प्रथम चरण में 15 दिसंबर से सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। इसके तहत प्राइमरी टीचर्स के लिए चार और अपर टीचर्स के लिए एक सेंटर बनाया गया है। शिविर के पहले चरण में हांसी खंड प्रथम, बरवाला, उकलाना और नारनौंद के प्राइमरी टीचर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग संबंधित खंडों के बीआरसी सेंटरों पर होगी। वहीं अपर टीचर्स में हिसार खंड द्वितीय के अध्यापकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बाकी खंडों के अध्यापकों की ट्रेनिंग इन खंडों में ट्रेनिंग होने के बाद निर्धारित की जाएगी(दैनिक भास्कर,हिसार,13.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।