प्रदेश के राजकीय गर्ल्स इंटर कालेज में शिक्षिकाओं की भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। दस साल बाद हो रही सीधी भर्ती के लिए मारामारी मचने की आशंका है।
प्रदेश के रिक्त ३५०० पदों में मेरठ मंडल से करीब ११२ शिक्षिकाओं की नियुक्ति होनी है। मेरठ जिले में करीब २५ शिक्षिकाओं के पद रिक्त हैं। मेरठ जिले को करीब दस हजार आवेदन पत्र मिले हैं, जो बुधवार तक जिला विद्यालय कार्यालय पहुंच जाएंगे। रिक्त पदों के लिए विज्ञापन निकलने के बाद आवेदन पत्रों की बिक्री जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से की जाएगी। उम्मीदवारों को बैंक ड्राफ्ट जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र और ओएमआर शीट मिलेंगी, जिन्हें रजिस्टर्ड डाक से संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में जमा करना होगा। वहां से फार्म माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजे जाएंगे, जहां स्क्रूटनी के बाद मंडल स्तर पर मेरिट तैयार की जाएगी।
संयुक्त शिक्षा निदेशक वीके सक्सेना ने बताया कि अभी तक जो निर्देश आए हैं, उसमें जिस जिले से फार्म मिलेगा, उसी जिले में महिलाएं फार्म भरेंगी। मेरिट मंडलवार बनेगी। ३१ दिसंबर से पहले भर्ती से संबंधित विज्ञापन निकलनेवाला है। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से आवेदन पत्र मिलेंगे। राजकीय गर्ल्स इंटर कालेज में एलटी ग्रेड की भर्ती मेरिट से होगी, जिन्हें अगले शैक्षणिक सत्र में तैनात किया जाएगा(अमर उजाला,मेरठ,29.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।