मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 दिसंबर 2010

यूपीःधरना देंगे माध्यमिक शिक्षक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यसमिति ने प्रदेश स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए फरवरी के पहले हफ्ते में माध्यमिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय में धरना देने का फैसला किया है। यह भी तय किया गया कि संघ का प्रांतीय कार्यसम्मेलन शारदा सहायक परियोजना इंटर कालेज गिरजापुरी, बहराइच में आयोजित किया जाएगा। यह फैसले रविवार को यहां संघ कार्यालय में प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिये गए।
बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शिवाकांत ओझा ने की। संघ ने सरकार पर वादाखिलाफ का आरोप लगाते हुए तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण न करने, सीटी शिक्षकों को उत्तराखंड सरकार की तरह एलटी संविलयन न करने, वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय न देने, एलटी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान देने के लिए स्नातकोत्तर उपाधि की शर्त न हटाने पर नाराजगी जतायी है। बैठक में माध्यमिक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के लिए विभागीय मंत्री रंगनाथ मिश्र को जिम्मेदार ठहराया गया। मुख्यमंत्री से उन्हें माध्यमिक शिक्षा मंत्री पद से हटाने की मांग भी की गई(दैनिक जागरण संवाददाता,लखनऊ,12.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।