दिल्ली विश्वविद्यालय विद्वत परिषद और कार्यकारी परिषद के चुनाव में अब ३८ और ६ उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं। चुनाव २३ दिसम्बर को है। सोमवार को नामांकन वापसी की आखिरी तिथि थी। इसके बाद आखिरी तौर पर बचे उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।
दो साल पर होने वाले इस चुनाव में एसी के लिए २६ और ईसी के लिए २ सदस्य का चुनाव होना है। शिक्षकों की ओर से एसी में सभी शिक्षक संगठनों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें एएडी से राजेश झा, राजेश, मीना, एमआर चिकारा और बीएल शेरवाल हैं। इंटक से एएम खान, संजय वर्मा, संजय कुमार, अमन सिंह और साधना महेश्वरी हैं। हालांकि संगठन ने अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। डीटीएफ से श्योदत्त, राकेश कुमार, विनोद वर्मा, रेणुबाला और अमिताव चक्रवर्ती हैं। एनडीटीएफ से वीएस नेगी, रविटेक चंदानी, अनुराग मिश्रा, मोनिका मिश्रा और अजय भागी हैं।
यूटीएफ ने अヒणा चिकारा, बलजीत सिंह, गोपाल राणा, समाजवादी शिक्षक मंच से हेमलता और जनवादी शिक्षक मंच ने राजेश कुमार को उतारा है। अन्य उम्मीदवारों में तमाल दास गुप्ता, अवधेश कुमार, धनीराम, वीरेन्द्र भारद्वाज, नवल किशोर यादव, आरपी तुल्सयान, एसके सागर, ज्ञानेन्द्र सिंह, जगवीर सिंह दहिया और बीके रैना हैं। ईसी के लिए राजीव रे, एसी पांडा,श्रीप्रकाश सिंह,एनपी सिंह, नंदगोपाल और धनीराम हैं। सोमवार को छह सदस्य त्रिभुवन, आरसी ठाकुर, विवेक सक्सेना, ओपी रजोरा, अरुणा जैन और यूएस शर्मा ने अपना नामांकन वापस ले लिया(नई दुनिया,दिल्ली,7.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।