बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) द्वारा लिए जाने वाले ऑल इंडिया बार एक्जाम में शामिल होने वाले सत्र २०१० के विधि छात्रों को वकालत की प्रैक्टिस करने से पहले शपथ पत्र देना होगा कि वे भविष्य में परीक्षा उत्तीर्ण कर लेंगे। यदि वे परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल होते हैं तो वे देश के किसी भी न्यायालय में वकालत की प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे। यह परीक्षा अब ६ मार्च २०११ को होने जा रही है।
ऑल इंडिया बार एक्जाम के लिए आवेदन करने वाले सत्र २०१० के पास आउट विद्यार्थियों को १० रुपए के गैर न्यायिक स्टाम्प पेपर पर शपथ लिखनी होगी। इसमें स्टेट बार काउंसिल का रजिस्ट्रेशन नंबर, लॉ डिग्री व उत्तीर्ण होने का वर्ष की प्रतियाँ लगानी होंगीतथा परीक्षार्थियों को यह शपथ पत्र स्टेट बार काउंसिल में जमा कराना होगा। बीसीआई ने शपथ पत्र का प्रारूप अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है(नई दुनिया,भोपाल,4.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।