मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 दिसंबर 2010

फरीदाबादःनए विश्वविद्यालय के लिए प्रयास तेज़

नए वर्ष में हथीन सब डिविजन को यूनिवर्सिटी की सौगात दिलाने के लिए जिला प्रशासन जुट गया है। डीसी अमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर हथीन के एसडीएम अनिल शर्मा, नायब तहसीलदार कमल सिंह एवं बीडीपीओ बीरबल अधिकारियों की टीम ने विश्वविद्यालय के लिए जमीन के लिए कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने गांव जनाचौली एवं बहीन में दिखी जगह को उपयुक्त बताया।
जनाचौली गांव के सरपंच प्रेम सिंह ने पंचायत की तरफ से 77 एकड़ भूमि विश्वविद्यालय के लिए उपलब्ध कराने का प्रस्ताव कर दिया है। यह प्रस्ताव बीडीपीओ के माध्यम से डिप्टी कमिश्नर के पास जाएगा। डिप्टी कमिश्नर इस प्रस्ताव को स्टेट गवर्नमेंट के पास चंडीगढ़ भेजेंगे। बहीन ग्राम पंचायत के सरपंच रतन सिंह भी पंचायत की तरफ से विश्वविद्यालय को जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव देने को तैयार हैं। इस तरह दो गांवों में से एक गांव में विश्वविद्यालय का खोला जाना निश्चित है। डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार अग्रवाल का कहना है कि प्रस्तावित विश्वविद्यालय हमदर्द विश्वविद्यालय के नाम से होेगा। हमदर्द प्रबंधन ही विश्वविद्यालय की स्थापना कर रहा है। केन्द्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मंत्री कपिल सिब्बल एवं हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल भी हथीन क्षेत्र में विश्वविद्यालय खोले जाने की इस योजना को मंजूरी दे चुके हैं। सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भी सैद्धांतिक रूप में अपनी सहमति दे चुके हैं। स्थल चयन के बाद अधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। प्रस्तावित विश्वविद्यालय के खुलने से इस इलाके में शिक्षा का विकास तेजी से होगा। यह पलवल जिले का एकमात्र विश्वविद्यालय रहेगा, इससे पलवल जिले के अलावा फरीदाबाद, मेवात, गुड़गांव, रेवाड़ी जिलों के कॉलेज एफिलेटेड करेंगे(सोमदेव आर्य,नवभारत टाइम्स,हथीन,30.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।