मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 दिसंबर 2010

सीबीएसईःस्कूलों को वेबसाइट पर देनी होगी हर जानकारी

स्कूल की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूल छह माह के भीतर अपनी वेबसाइट तैयार कर लें। बोर्ड ने ऐसा करना अनिवार्य किया है और कहा है कि स्कूल बिना लेटलतीफी के इन निर्देशों का पालन करें।

स्कूल से जुड़ी हर जानकारी अब स्कूल मैनेजमेंट को अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करानी होगी। जिन स्कूलों ने वेबसाइट नहीं बनाई है, उन्हें छह माह के भीतर अनिवार्य रूप से वेबसाइट तैयार करनी होगी। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि स्कूलों से जुड़ी हर जानकारी स्टूडेंट्स और पैरेन्ट्स को एक क्लिक पर मिल सके। वेबसाइट पर सतत समग्र मूल्यांकन (सीसीई) के तहत हो रहे कार्यो और रिपोर्ट कार्ड की जानकारी देने को भी कहा गया है।

करना होगा निर्देशों का पालन
इस बारे में दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अजय शर्मा कहते हैं,मुझे लगता है हर स्टूडेंट का रिपोर्ट कार्ड वेबसाइट पर न हो। ऐसी व्यवस्था हो जिसमें स्टूडेंट सिर्फ अपना रिपोर्ट कार्ड देख सकें किसी और छात्र का नहीं। इसके अलावा स्टूडेंट्स के कॉन्टेक्ट डिटेल भी वेबसाइट पर देना ठीक नहीं लगता, लेकिन निर्देश हैं इसलिए वेबसाइट पर ये सब अपलोड करना होगा।

अब बनवाएंगे वेबसाइट

अभी तक ‘महर्षि स्कूल संगठन’ की वेबसाइट तो है लेकिन स्कूल की अलग से कोई वेबसाइट नहीं है। स्कूल के प्राचार्य डॉ. एसएन राय बताते हैं, अब बोर्ड की तरफ से निर्देश आ गए हैं इसलिए अलग से वेबसाइट तैयार करवाएंगे। शिक्षकों के लिए यह फायदेमंद रहेगी क्योंकि स्कूलों को अब उनकी ग्रेड और वेतन भी वेबसाइट पर देनी होगी। यह अच्छा निर्णय है।

यहां पहले से है वेबसाइट 
आईसीएसई से संबद्ध द संस्कार वैली स्कूल की अपनी वेबसाइट है। स्कूल के हेडमास्टर अमलान के. साहा ने बताया कि पेरेन्ट्स अपने बच्चों का रिपोर्ट कार्ड वेबसाइट पर ही देख सकें इसलिए स्टूडेंट्स और पैरेन्ट्स को वेबसाइट पर लॉग-इन करने की सुविधा है। 

वेबसाइट पर स्कूल के सकरुलर, न्यूज,संबधित अधिकारियों के नाम और कॉन्टेक्ट डिटेल्स,हर क्लास के शिक्षकों के नाम,को-करिकु लम गतिविधियां और फीस से संबंधित जानकारी,स्कूल कैंपस की विस्तृत डिटेल, स्कूल द्वारा दी जा रही सुविधाएं,एडमिशन की प्रक्रिया, स्पेशल प्रोग्राम आदि महत्वपूर्ण जानकारियां भी हैं।

निर्देशों के मुताबिक स्कूल की वेबसाइट में होनी चाहिए ये जानकारियां सीबीएसई की गाइडलाइन्स और नियम,शिक्षकों की संख्या,हर क्लास में स्टूडेंट्स की संख्या,विभिन्न कोर्सेस की फीस, शिक्षक-छात्र अनुपात, एडमिनिस्ट्रेटर के कॉन्टेक्स डिटेल्स,स्कूल का क्षेत्रफल,फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर,स्कूल द्वारा दी जा रही सुविधाएं,शिक्षकों का वेतन,स्कूल की संबद्धता,शिक्षकों के नाम-पद,क्लास और सेक्शन वाइज एनरोलमेंट नंबर,स्टूडेंट्स के नाम,पते और ईमेल आईडी,स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट।

शहर में 45 सीबीएसई स्कूलों में से लगभग 20 स्कूलों की वेबसाइट हैं लेकिन उनमें सीबीएसई द्वारा हाल में दिए गए निर्देशों के मुताबिक शिक्षक-छात्र अनुपात,शिक्षकों का वेतन,स्टूडेंट्स की संख्या,स्टूडेंट्स रिपोर्ट कार्ड आदि शामिल नहीं है(प्रीति शर्मा,दैनिक भास्कर,भोपाल,21.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।