मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 दिसंबर 2010

इलाहाबाद विवि में सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम घोषित

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। परीक्षाएं 10 दिसम्बर से शुरू होकर 24 दिसम्बर के मध्य सम्पन्न होंगी। सेमेस्टर प्रणाली के तहत आयोजित परीक्षाओं में एमएससी कम्प्यूटर साइंस, एमटेक, एमएससी बायोइंफारमेटिक्स, एमबीए, बीए इन मीडिया स्टडीज, विधि पांच वर्षीय पाठ्यक्रम, बीएफए एवं ट्रेड में डिप्लोमा प्रमुख है। विधि तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर कार्यक्रम में संशोधन भी किया गया है।
वर्तमान सत्र में इविवि कैंपस में कुछ विषय में परीक्षाएं सेमेस्टर प्रणाली के तहत आयोजित की जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचएस उपाध्याय के अनुसार छमाही परीक्षाएं कार्यक्रम के अंतर्गत होंगी। एमएससी कम्प्यूटर साइंस प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 16, 18, 20, 24 एवं 27 दिसम्बर के मध्य सम्पन्न होंगी। एमएससी कम्प्यूटर साइंस तृतीय सेमेस्टर के प्रश्नपत्र 14, 18, 20, 22 एवं 24 दिसम्बर के मध्य सम्पन्न होंगी। एमटेक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 21, 24 एवं 27 दिसम्बर एवं एमएससी बायोइंफारमेटिक्स तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 10, 14, 18 एवं 22 दिसम्बर के मध्य सम्पन्न होगी। इसी प्रकार एमबीए (आरडी) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 11, 13, 15, 18, 20, 22, 24, दिसम्बर को सम्पन्न होंगी। एमबीए (आरडी) तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 11, 13, 15, 18, 20, 22, 24 दिसम्बर के मध्य सम्पन्न होंगी। बीए इन मीडिया स्टडीज में प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 9, 11, 13, 15 एवं 18 दिसम्बर तक चलेंगी। बीएफए चतुर्थ वर्ष 10 एवं 11 दिसम्बर एवं डिप्लोमा इन ट्रेड एण्ड फाइनेंस 16, 18 एवं 20 दिसम्बर के मध्य सम्पन्न होंगी। विधि तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। विधि तृतीय सेमेस्टर एवं पंचम सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। पाठ्यक्रमों के तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षाएं जो 9 दिसम्बर को सम्पन्न होने वाली थी, अब 19 दिसम्बर को निर्धारित समय पर सम्पन्न होंगी। छात्र दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे के मध्य परीक्षा में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त समस्त परीक्षाएं सुबह 10 से दोपहर 1 बजे एवं दोपहर 2 से शाम पांच बजे के मध्य विभागों में सम्पन्न होंगी(दैनिक जागरण संवाददाता,इलाहाबाद,6.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।