प्री मेडिकल और इंजीनियरिंग टेस्ट की तिथियों की घोषणा के साथ ही परीक्षा आयोजित करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से आयोजित इन परीक्षाओं के फॉर्म मार्च के आखिरी सप्ताह से छात्रों के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। फॉर्म की बिक्री सभी जिलों के मुख्य डाकघरों से की जाएगी। डाकघरों में ही फॉर्म जमा भी होंगे।
व्यापमं के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीपी त्रिपाठी ने बताया कि फॉर्म की कीमत में पिछले साल की तुलना में 100 रुपए की कमी की गई है।
पीएमटी-पीईटी समेत पांच परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्रों को एक ही फॉर्म भरना होगा। इसके साथ ही बीएड-डीएड में भी एक ही परीक्षा फॉर्म से परीक्षा में शामिल हुआ जा सकेगा। पीपीटी के लिए अलग से फॉर्म में आवेदन करना होगा। इसके लिए निर्देश पुस्तिका भी अलग से छपवाई जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं मार्च और अप्रैल के बीच खत्म हो जाएंगी। इसके साथ ही छात्रों की मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षाओं की तैयारी भी शुरू हो जाएगी। इसलिए व्यापमं की ओर से मार्च के आखिरी सप्ताह से फॉर्म की बिक्री शुरू की जाएगी।
हजारों की संख्या में छपेंगे फॉर्म
पीएमटी में हर साल औसतन 25 हजार से ज्यादा छात्र शामिल होते हैं। इसी पीईटी में लगभग 35 हजार छात्र शामिल होते हैं। पीएटी में भी हजारों छात्रों के शामिल होने की वजह से मंडल हर साल एक लाख से ज्यादा आवेदन फॉर्म छपवाता है। इस बार भी कोशिश की जा रही है छात्रों को आवेदन पत्र आसानी से उपलबध हो सकें(दैनिक भास्कर,रायपुर,28.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।